• कम्प्यूटर का परिचय INTRODUCATION OF COMPUTER


    कम्प्यूटर का परिचय

    INTRODUCTION OF COMPUTER

    कम्प्यूटर शब्द लेटिन भाषा के कम्प्यूटर शब्द से लिया  गया है, जिसका अर्थ  होता है गणना करना | अतः इसे संगणक भी कहा जाता है |यह एक गणना यंत्र है जो गणितय क्रियाओ को तीव्र गति से सम्पन करता है | इसका प्रयोग जीवन के हर क्षेत्र में किया जा रहा है | इसे आधुनिक तकनीक की मशीन माना  गया है  | 

    (The word computer is derived from the word computer in Latin, which means to calculate. Hence, it is also called a computer. It is a calculating machine that completes mathematical operations at a fast pace. It is being used in every sphere of life. It is considered a machine of modern technology.)

    परिभाषा (Definition): 


    मशीन हैं, जहाँ निर्दशों के आधार पर डेटा (Data) पर क्रिया करके सुचना  परिणाम के रूप  में  प्राप्त होती है | यह डेटा को निवेश के रूप में लेता है तथा उन पर क्रिया करके परिणाम  के रूप में अर्थपूर्ण सुचना देता है |
    (A computer is an electronic machine, where action is taken on the basis of instructions and information is obtained as a result. It takes data as input and gives meaningful information as a result by acting on them.)

    COMPUTER SYSTEM = HARDWARE + SOFTWARE + USER

    What is a Computer: Computer is machine that performs tasks or calculations according to a set of instructions or programmers. Computer is a Digital Machine Based on Binary Number Use Machine Language.

    How a computer boot when it is New: ब हम कम्प्यूटर नया लाते हैं तो सभी Hardware Device के बाद सबसे पहले उसमें Operating system (System Software, Windows) Install करना पड़ता है|

      Windows: यह key word operating system के लिए प्रयोग में लिया जाता है |Operating system install करने से Computer Boot हो जाता  है परंतु उसे काम में लेने के लिए उसमें Application software (word, excel, DTP, Tally) install करने पड़ते हैं जिससे कि कोई भी user उसे आसानी से operate कर सके | Hardware को काम में लेने के लिए software होना जरूरी है |

      Operating system (O.S.) Programs का एक ऐसा समूह है जो कि system को control करता है |

    बूटिंग (Booting): Computer में electricity supply से लेकर desktop के display होने 

    तक की process को booting कहते हैं | ये दो प्रकार की हैं:- COLD & WARM

     वार्म बूट:- जब कम्प्यूटर पहले से ऑन हो और पावर को टर्न ऑफ किए बिना 

    रिस्टार्ट करना|

      कोल्ड बूट:- बंद कम्प्यूटर को स्टार्ट करना |

    कम्प्यूटर डेटा ग्रहण कर तथा प्रोग्राम व निर्देशों के अनुसार उन्हें क्रियाविन्त करके सूचना (Output) परिणाम के रूप में प्राप्त होती है | कम्प्यूटर  द्वारा डेटा पर  तार्किक एवं  गणितीय क्रियाएँ (Processing) की जाती हैं | कम्प्यूटर में इनपुट यंत्र (Device) द्वारा डेटा एंटर किया जाता है | सीपीयू (CPU) कम्प्यूटर के  मस्तिष्क  के रूप में कार्य करता है | कम्प्यूटर द्वारा बनाये गये परिणाम को प्रदर्शित करने की लिए आउटपुट यंत्रो  का
    प्रयोग किया जाता है |

           कम्प्यूटर का वर्गीकरण (Classification of Computer) 

                      डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer)


    1.              माइक्रो कम्प्यूटर (Micro Computer)
    2.               मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer)
    3.               मेन फ्रेम कम्प्यूटर (Main Frame Computer)
    4.               सुपर कम्प्यूटर (Super Computer)


    1.   एनालॉग कम्प्यूटर (Analog Computer)               हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer)


  • 0 comments:

    Post a Comment

    PACE YOUR ORDER HERE

    I am working with a team of quality data entrants who can fulfil all your expectations with 100% accuracy. We are offering the lowest prices to our clients than others. Our team is divided into different departments which ensure smooth completion of clients' orders with 100% accuracy, highest quality and on time. If you want discuss you can simply ckick here and contact me at my FREELANCER Profile..

    Search This Blog

    Blog Archive

    Powered by Blogger.

    सॉफ्टवेयर के प्रकार Type of software

    सॉफ्टवेयर के प्रकार  Type of software (1.) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर: स्पेसिफिक परपोज़ के लिए काम आते हैं|  (Application Software:   Us...

    ADDRESS

    Gitwas, Araria, Bihar, Indaia

    EMAIL

    contact-dataentryofficial603@gmail.com

    TELEPHONE


    MOBILE

    91+09060908872,