सॉफ्टवेयर के प्रकार Type of software
(1.) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर: स्पेसिफिक परपोज़ के लिए काम आते हैं|
(Application Software: Used for specific purposes.)
जैसे: (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पावर पॉइंट, डीटीपी, टैली, सी ,सी+++, जावा )
Such as: (Microsoft Word, Excel, Power Point, DTP, Tally, C, C +++, Java)
(2.) सिस्टम सॉफ्टवेयर :- (ऑपरेटिंग सिस्टम )
System Software: (Operating System)
(3.) कस्टमाइज सॉफ्टवेयर/यूजर डिफाइन :(जेवेल्लरी, मेडिकल शॉप )
Customize Software / User Define: (Jewelry, Medical Shop)
(4.) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर: (एंटी वायरस, डिस्क मैनेजमेंट )
Utility Software: (Anti-Virus, Disk Management)
(5.)एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर : प्रोग्राम्स का एक समूह जो किसी स्पेसिफिक काम के लिए उपयोग में आता है |
Application software: A group of programs that are used for a specific task.
सिस्टम सॉफ्टवेयर : प्रोग्राम्स का ऐसा समूह जिसका प्रयोग कम्प्यूटर सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए किया जाता है सिस्टम सॉफ्टवेयर कहलाता है | सिस्टम सॉफ्टवेयर को ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है |
(System software: A group of programs that are used to operate a computer system is called system software. System software is also known as operating system.)
कस्टमाइज सॉफ्टवेयर : वे सॉफ्टवेयर जो पार्टिकुलर कोई काम के लिए अपने आवश्यकता के अनुसार बनवाए जाते हैं | जैसे : मेडिकल बिल बनाने के लिए व डिपार्टमेंटल स्टोर के लिए आदि |
(Customize Software: Software that are made according to your requirement for any particular task. Such as: for making medical bills and for departmental stores etc.)
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर: एंटी वायरस, मेंटेनन्स सॉफ्टवेयर यूटिलिटी सॉफ्टवेयर होते हैं |
(Utility Software: Anti-virus, maintenance software are called utility software.).
डेफिनिशन ऑफ़ वायरस : ऐसी बग जो कम्प्यूटर को कार्य करने से रोके या बाध्य करे उसे वायरस कहते हैं |
(Definition of virus: A bug that prevents or compels the computer to function is called a virus.)
ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के प्रकार
(Types of Operating System)
ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम्स का एक ऐसा समूह है जो कि सिस्टम (एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर) को कण्ट्रोल करने के काम आता है |
Operating system is a group of programs that are used to control the system (application software).
ऑपरेटिंग सिस्टम की तीन मूल क्षेणियाँ होती हैं : एम्बेडिड, नेटवर्क, स्टैंड- अलोन |
(The operating system has three basic areas: embedded, network, stand-alone.)
एम्बेडिड ऑपरेटिंग सिस्टम : हंडेन्ड कम्प्यूटर तथा सबसे छोटी डिवाइज जैसे : स्मार्ट फोन, विंडोज सीई |
(Embedded operating system: Handy computer and smallest devices like: Smart Phone, Windows CE)
नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम (एनओएस ): नेटवर्क से लिंक्ड कम्प्यूटरों को कण्ट्रोल तथा कोऑर्डिनेट करने के लिए ये प्रयोग में लिए जाते हैं जैसे : नेटवेयर, विंडोज एंटी सर्वर तथा यूनिक्स |
(Network Operating System (NOS): These are used to control and coordinate networked computers such as: NetWare, Windows Anti Server and Unix.)
स्टैंड -अलोन ऑपरेटिंग सिस्टम : ये डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम कहलाते हैं जैसे : विंडोज, मैक ओ एस स तथा यूनिक्स, लाइनक्स आदि |
(Stand-alone operating systems: These are called desktop operating systems such as: Windows, Mac OS and Unix, Linux etc.)


0 comments:
Post a Comment