• सॉफ्टवेयर के प्रकार Type of software

    सॉफ्टवेयर के प्रकार Type of software


    (1.) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर: स्पेसिफिक परपोज़ के लिए काम आते हैं| 
    (Application Software:  Used for specific purposes.)
    जैसे: (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पावर पॉइंट, डीटीपी, टैली, सी ,सी+++, जावा )
    Such as: (Microsoft Word, Excel, Power Point, DTP, Tally, C, C +++, Java)
    (2.) सिस्टम सॉफ्टवेयर :- (ऑपरेटिंग सिस्टम )
    System Software:  (Operating System)
    (3.) कस्टमाइज सॉफ्टवेयर/यूजर डिफाइन :(जेवेल्लरी, मेडिकल शॉप )
    Customize Software / User Define: (Jewelry, Medical Shop)
    (4.) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर: (एंटी वायरस, डिस्क मैनेजमेंट )
    Utility Software: (Anti-Virus, Disk Management)
    (5.)एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर : प्रोग्राम्स का एक समूह जो किसी स्पेसिफिक काम के लिए उपयोग में आता है | 
    Application software: A group of programs that are used for a specific task.
    सिस्टम सॉफ्टवेयर : प्रोग्राम्स का ऐसा समूह जिसका प्रयोग कम्प्यूटर सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए किया जाता है सिस्टम सॉफ्टवेयर कहलाता है | सिस्टम सॉफ्टवेयर को ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है | 
    (System software: A group of programs that are used to operate a computer system is called system software. System software is also known as operating system.)

     कस्टमाइज सॉफ्टवेयर : वे सॉफ्टवेयर जो पार्टिकुलर कोई काम के लिए अपने आवश्यकता के अनुसार बनवाए जाते हैं | जैसे : मेडिकल बिल बनाने के लिए व डिपार्टमेंटल स्टोर के लिए आदि | 
    (Customize Software: Software that are made according to your requirement for any particular task. Such as: for making medical bills and for departmental stores etc.)

    यूटिलिटी सॉफ्टवेयर: एंटी वायरस, मेंटेनन्स सॉफ्टवेयर यूटिलिटी सॉफ्टवेयर होते हैं |
    (Utility Software: Anti-virus, maintenance software are called utility software.).

    डेफिनिशन ऑफ़ वायरस : ऐसी बग जो कम्प्यूटर को कार्य करने से रोके या बाध्य करे उसे वायरस कहते हैं | 
    (Definition of virus: A bug that prevents or compels the computer to function is called a virus.)

    ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के प्रकार
    (Types of Operating System)
    ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम्स का एक ऐसा समूह है जो कि सिस्टम (एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर) को कण्ट्रोल करने के काम आता है | 
    Operating system is a group of programs that are used to control the system (application software).

    ऑपरेटिंग सिस्टम की तीन मूल क्षेणियाँ होती हैं : एम्बेडिड, नेटवर्क, स्टैंड- अलोन |
    (The operating system has three basic areas: embedded, network, stand-alone.)

    एम्बेडिड ऑपरेटिंग सिस्टम : हंडेन्ड कम्प्यूटर तथा सबसे छोटी डिवाइज जैसे : स्मार्ट फोन, विंडोज सीई | 
    (Embedded operating system: Handy computer and smallest devices like: Smart Phone, Windows CE)

    नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम (एनओएस ): नेटवर्क से लिंक्ड कम्प्यूटरों को कण्ट्रोल तथा कोऑर्डिनेट करने के लिए ये प्रयोग में लिए जाते हैं जैसे : नेटवेयर, विंडोज एंटी सर्वर तथा यूनिक्स | 
    (Network Operating System (NOS): These are used to control and coordinate networked computers such as: NetWare, Windows Anti Server and Unix.)

    स्टैंड -अलोन ऑपरेटिंग सिस्टम : ये डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम कहलाते हैं जैसे : विंडोज, मैक ओ एस स तथा यूनिक्स, लाइनक्स आदि | 
    (Stand-alone operating systems: These are called desktop operating systems such as: Windows, Mac OS and Unix, Linux etc.)

  • 0 comments:

    Post a Comment

    PACE YOUR ORDER HERE

    I am working with a team of quality data entrants who can fulfil all your expectations with 100% accuracy. We are offering the lowest prices to our clients than others. Our team is divided into different departments which ensure smooth completion of clients' orders with 100% accuracy, highest quality and on time. If you want discuss you can simply ckick here and contact me at my FREELANCER Profile..

    Search This Blog

    Blog Archive

    Powered by Blogger.

    सॉफ्टवेयर के प्रकार Type of software

    सॉफ्टवेयर के प्रकार  Type of software (1.) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर: स्पेसिफिक परपोज़ के लिए काम आते हैं|  (Application Software:   Us...

    ADDRESS

    Gitwas, Araria, Bihar, Indaia

    EMAIL

    contact-dataentryofficial603@gmail.com

    TELEPHONE


    MOBILE

    91+09060908872,