(1.) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर: स्पेसिफिक परपोज़ के लिए काम आते हैं| 
(Application Software:  Used for specific purposes.)
जैसे: (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पावर पॉइंट, डीटीपी, टैली, सी ,सी+++, जावा )
Such as: (Microsoft Word, Excel, Power Point, DTP, Tally, C, C +++, Java)
(2.) सिस्टम सॉफ्टवेयर :- (ऑपरेटिंग सिस्टम )
System Software:  (Operating System)
(3.) कस्टमाइज सॉफ्टवेयर/यूजर डिफाइन :(जेवेल्लरी, मेडिकल शॉप )
Customize Software / User Define: (Jewelry, Medical Shop)
(4.) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर: (एंटी वायरस, डिस्क मैनेजमेंट )
Utility Software: (Anti-Virus, Disk Management)
(5.)एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर : प्रोग्राम्स का एक समूह जो किसी स्पेसिफिक काम के लिए उपयोग में आता है | 
Application software: A group of programs that are used for a specific task.
सिस्टम सॉफ्टवेयर : प्रोग्राम्स का ऐसा समूह जिसका प्रयोग कम्प्यूटर सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए किया जाता है सिस्टम सॉफ्टवेयर कहलाता है | सिस्टम सॉफ्टवेयर को ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है | 
(System software: A group of programs that are used to operate a computer system is called system software. System software is also known as operating system.)
 कस्टमाइज सॉफ्टवेयर : वे सॉफ्टवेयर जो पार्टिकुलर कोई काम के लिए अपने आवश्यकता के अनुसार बनवाए जाते हैं | जैसे : मेडिकल बिल बनाने के लिए व डिपार्टमेंटल स्टोर के लिए आदि | 
(Customize Software: Software that are made according to your requirement for any particular task. Such as: for making medical bills and for departmental stores etc.)
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर: एंटी वायरस, मेंटेनन्स सॉफ्टवेयर यूटिलिटी सॉफ्टवेयर होते हैं |
(Utility Software: Anti-virus, maintenance software are called utility software.).
डेफिनिशन ऑफ़ वायरस : ऐसी बग जो कम्प्यूटर को कार्य करने से रोके या बाध्य करे उसे वायरस कहते हैं | 
(Definition of virus: A bug that prevents or compels the computer to function is called a virus.)
ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के प्रकार
(Types of Operating System)
ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम्स का एक ऐसा समूह है जो कि सिस्टम (एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर) को कण्ट्रोल करने के काम आता है | 
Operating system is a group of programs that are used to control the system (application software).
ऑपरेटिंग सिस्टम की तीन मूल क्षेणियाँ होती हैं : एम्बेडिड, नेटवर्क, स्टैंड- अलोन |
(The operating system has three basic areas: embedded, network, stand-alone.)
एम्बेडिड ऑपरेटिंग सिस्टम : हंडेन्ड कम्प्यूटर तथा सबसे छोटी डिवाइज जैसे : स्मार्ट फोन, विंडोज सीई | 
(Embedded operating system: Handy computer and smallest devices like: Smart Phone, Windows CE)
नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम (एनओएस ): नेटवर्क से लिंक्ड कम्प्यूटरों को कण्ट्रोल तथा कोऑर्डिनेट करने के लिए ये प्रयोग में लिए जाते हैं जैसे : नेटवेयर, विंडोज एंटी सर्वर तथा यूनिक्स | 
(Network Operating System (NOS): These are used to control and coordinate networked computers such as: NetWare, Windows Anti Server and Unix.)
स्टैंड -अलोन ऑपरेटिंग सिस्टम : ये डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम कहलाते हैं जैसे : विंडोज, मैक ओ एस स तथा यूनिक्स, लाइनक्स आदि | 
(Stand-alone operating systems: These are called desktop operating systems such as: Windows, Mac OS and Unix, Linux etc.)
SOFTWARE AND COMPUTER MEMORY
सॉफ्टवेयर व कम्प्यूटर मेमोरी
Software and computer memory
प्रोग्राम्स तथा निर्देशों का ऐसा समूह जिसका प्रयोग सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए किया जाता है सॉफ्टवेयर कहलाता है |
(A group of programs and instructions that are used to operate the system is called software.)
SOFTWARE: THE PROGRAMS THAT SUPPLY THE INSTRUCTIONS TO THE COMPUTER.
SOFTWARE: Software logical होता है | यह अपने आप में ऐसी entity होती है जो महसूस की जाती है | (A group of programs/instructions is known called software.)
सॉफ्टवेयर : यह एक प्रोग्राम है, जो कम्प्यूटर को कार्य करने के लिए क्रमानुसार निर्देश देता रहता है |
(Software: This is a program, which keeps the computer in order to do work in chronological order.)
हार्डवेयर: सूचना तैयार करने के लिए आकड़ों को प्रोसेस करने वाले अंग हार्डवेयर कहलाते है |
(Hardware: Parts that process data to generate information are called hardware.)
प्रोग्राम: प्रोग्राम्स शिक्षा के समूह हैं जो कुछ विशिष्ट कार्य करने के लिए कंप्यूटर को निर्देश देते हैं।
(Program: Programs is groups of instruction which instruct the computer for perform some specific task.)
कम्प्यूटर हार्डवेयर डिवाइस से बना होता है | इन यंत्रो को चलाने    के लिए सॉफ्टवेयर की आवशयकता होती है | हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं क्योकि हार्डवेयर के बिना सॉफ्टवेयर को काम में नहीं लिया जा सकता - अतः कम्प्यूटर पर कार्य करने के लिए हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर दोनों का ही तालमेल जरुरी है | 
(Computer hardware is made up of devices. Software is required to run these devices. Both hardware and software complement each other because software cannot be used without hardware - so both hardware and software are required to work on the computer.)
सिस्टम सॉफ्टवेयर में चार प्रकार के प्रोग्रम होते हैं |
(There are four types of programs in system software.)
ऑपरेटिंग सिस्टम : कम्प्यूटर हार्डवेयर डिवाइस से कोओडिर्नेट करता है, यूजर्स तथा कम्प्यूटर के बीच इंटरफ़ेस उपलब्ध कर एप्लीकेशन को चलाता है | 
(Operating System: Computer hardware co-ordinates from the device, providing the interface between users and the computer, runs the application.)
यूटिलिटीज : कम्प्यूटर डिवाइसेस प्रबधन से सम्बंधित विशेष कार्यो को करती है | 
(Utilities: Performs special tasks related to management of computer devices.)
डिवाइस ड्राइवर्स : स्पेशलाइज्ड प्रोग्राम्स है | जो कम्प्यूटर के शेष भाग के साथ संचार सम्बन्ध स्थापित करने के लिए इनपुट या आउटपुट डिवाइसिज को अनुमति देता है | (Device Drivers: Specialized programs. Which allows input or output devices to establish communication relationships with the rest of the computer.)
लैंग्वेज ट्रांसलेटर : प्रोग्राम्स द्वारा लिखे गए प्रोग्रामिंग निर्देशों को उस लैंग्वेज में बदलते है जिसे कम्प्यूटर समझता है तथा प्रोसेस करता है |
(Language Translator: Convert programming instructions written by programs into the language that the computer understands and processes.) 
INTRODUCTION OF COMPUTER
कम्प्यूटर संरचना Computer architecture
कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसमे के माध्यम से इनपुट यंत्र  द्वारा डेटा एंटर किया जाता है | सीपीयू कम्प्यूटर के मस्तिष्क के रूप में कार्य करता है जो डाटा पर क्रिया प्रोसेसिंग करके आउटपुट यंत्रो द्वारा परिणाम आउटपुट के रूप में अर्थपूर्ण सूचनाएँ देता है | 
(A computer is an electronic machine through which data is entered by an input device. The CPU acts as the brain of the computer that processes the data and outputs meaningful information in the form of outputs by output devices.)
कम्प्यूटर संरचना Computer architecture
कम्प्यूटर की आन्तरिक संरचना को कार्य के आधार पर चार इकाइयों में विभाजित किया जा सकता है 
(The internal structure of a computer can be divided into four units depending on the function)
 इंटपुट यंत्र ( Input device)
आउटपुट यंत्र (output device)
मेमोरी यूनिट ( memory unit)
प्रोसेसिंग यूनिट (processing unit)
इंटपुट यंत्र ( Input Device)
कम्प्यूटर सिस्टम में डेटा इनपुट करने तथा निर्देश देने के लिए इनपुट यंत्र का उपयोग किया जाता है | इनपुट इकाई के महत्पूर्ण कार्य निन्मलिखित हैं (Input systems are used to input and instruct data in computer systems. Important functions of input unit are as follows -)
इनपुट डेटा के लिए प्रयोग किये जाने वाले मुख्य उपकरण की-बोर्ड, माऊस, स्कैनर, लाइट पेन एवं ऑप्टिकल मार्क आदि हैं | 
The main devices used for input data are keyboard, mouse, scanner, light pen and optical mark etc.
आउटपुट यंत्र (output device)
प्रोसेसिंग का बाद परिणाम आउटपुट को स्थाई  या अस्थाई रूप से देखने के लिए आउटपुट डिवाइस का उपयोग किया जाता है | सामान्यतः आउटपुट यंत्र के रूप में प्रयोग किए जाने वाले मुख्य उपकरणों में मॉनिटर,प्रिन्टर व प्लाटर है | 
(After processing, the output device is used to view the output permanently or temporarily. The main devices commonly used as output devices are monitors, printers and plotters.)
मेमोरी यूनिट ( memory unit)
ये दो प्रकार की होती है | 
These are of two types.
1. प्राथमिक मेमोरी (Primary memory)
2. सैकण्डरी मेमोरी (secondary memory)
1. प्राथमिक मेमोरी (Primary memory (Main Memory)
(A.) RAM (Random Access Memory/ Read-Write Memory)
(B.) ROM (Read-Only-Memory)
2. सैकण्डरी मेमोरीsecondary memory(Storage Devices)
(A.) Hard Disk (Local Disk)
(B.) Optical Disks : CD-R, 
(C.) Zip Drive
(D.) Pen Drive
(E.) Floppy Disk
(F.) Memory Cards
(G.) External Hard Disk
इनपुट यूनिट के माध्यम से इनपुट किए गए डेटा को प्रोसेस करने से पहले, प्रोसेसिंग के दौरान तथा प्रोसेसिंग के बाद स्थाई या अस्थाई रूप से प्राथमिक मेमोरी द्वारा स्टोर रखा जाता है | 
(The data inputted through the input unit is stored permanently or temporarily by the primary memory before processing, during processing and after processing.)
कम्प्यूटर में डेटा फ्लो : इनपुट यूनिट + प्राथमिक मेमोरी +प्रोसेसिंग +आउटपुट तथा सेव करने के बाद सैकण्डरी मेमोरी में स्थाई रूप से स्टोर हो जाता है | 
(Data flow in computer: Input unit + primary memory + processing + output and after saving and stored permanently in secondary memory.)
प्रोसेसिंग यूनिट (Processing unit)
इनपुट इकाई द्वारा इनपुट किए गए डाटा पर सिस्टम में क्रिया से सम्बंधित सभी ऑपरेशन प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा किए जाते है जैसे गणितीय व तार्किक क्रियाएँ करना, कम्प्यूटर की अन्य इकाइयों को नियन्त्रित करना | ये क्रिया सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा की जाती है | 
(All the operations related to the actions in the system are performed by the processing unit on the data inputted by the input unit, such as performing mathematical and logical operations, controlling other units of the computer. This action is done by the Central Processing Unit.)
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central processing unit)
कम्प्यूटर में क्रियाएँ प्रोसेसिंग करने तथा इसे नियंत्रण करने से सम्बंधित सभी कार्य मइक्रोप्रोसेसर सीपीयू द्वारा ही किए जाते हैं | सीपीयू को कम्प्यूटर का दिमाग कहा जाता है | यह कई इकाइयों से मिलकर बना होता है जैसे अरिथमैटिक लॉजिकल यूनिट, कण्ट्रोल यूनिट, रजिस्टर काउंटर्स आदि | मुख्य रूप से इसके दो मुख्य अंग अरिथमेरिक लॉजिकल यूनिट तथा कण्ट्रोल यूनिट होते हैं |
(All the work related to processing and controlling the activities in the computer is done by the microprocessor CPU itself. The CPU is called the brain of the computer. It is made up of several units such as Arithmetic Logical Unit, Control Unit, Register Counters etc. Mainly, its two main organs are the Arithmetic Logical Unit and the Control Unit.)
अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट (Arithmetic logical unit)
अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का वह भाग है, जो कम्प्यूटर में गणनाओ से सम्बंधित ऑपरेशन (अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट) करने में सक्षम होती है | अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट द्वारा की गई क्रियाएँ प्राथमिक मेमोरी रैंडम एक्सेस मेमोरी में स्टोर रहती हैं | ऐसे डेटा तथा निर्देश जिनकी प्रोसेसिंग के दौरान अधिक आवश्यक्ता होती है उन्हें रजिस्टर में स्टोर करके रखा जाता है | प्रोसेसिंग के बाद परिणाम मुख्य मेमोरी रैंडम एक्सेस मेमोरी में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं जहाँ से आउटपुट के लिए आउटपुट यूनिट के पास भेजे जाते हैं | 
(Arithmetic logical unit is the part of central processing unit, which is capable of performing calculations (arithmetic logical unit) in a computer. The actions performed by the arithmetic logic unit are stored in the primary memory random access memory. Such data and instructions which are more needed during processing are stored in the register. After processing, the results are transferred to the main memory random access memory from where the outputs are sent to the output unit for output.)
सेन्ट्रल यूनिट(Central Unit)
कम्प्यूटर की अन्य यूनिट्स को नियंत्रित करने वाली इकाई कण्ट्रोल यूनिट होती है | मुख्य मेमोरी में स्टोर प्रोग्राम्स के निर्देश कण्ट्रोल यूनिट को प्राप्त होते हैं और कन्ट्रोल यूनिट उसी के अनुसार सिगनल जारी करती है जिससे सिस्टम की अन्य इकाइयाँ उनको एक्जिक्यूट करती हैं | 
(The unit controlling the other units of the computer is the control unit. The instructions of the store programs in the main memory are received by the control unit and the control unit issues the signal accordingly so that other units of the system execute them.)
कम्प्यूटर संरचना Computer architecture
कम्प्यूटर की आन्तरिक संरचना को कार्य के आधार पर चार इकाइयों में विभाजित किया जा सकता है 
(The internal structure of a computer can be divided into four units depending on the function)
 इंटपुट यंत्र ( Input device)
आउटपुट यंत्र (output device)
मेमोरी यूनिट ( memory unit)
प्रोसेसिंग यूनिट (processing unit)
इंटपुट यंत्र ( Input Device)
कम्प्यूटर सिस्टम में डेटा इनपुट करने तथा निर्देश देने के लिए इनपुट यंत्र का उपयोग किया जाता है | इनपुट इकाई के महत्पूर्ण कार्य निन्मलिखित हैं (Input systems are used to input and instruct data in computer systems. Important functions of input unit are as follows -)
इनपुट डेटा के लिए प्रयोग किये जाने वाले मुख्य उपकरण की-बोर्ड, माऊस, स्कैनर, लाइट पेन एवं ऑप्टिकल मार्क आदि हैं | 
The main devices used for input data are keyboard, mouse, scanner, light pen and optical mark etc.
आउटपुट यंत्र (output device)
प्रोसेसिंग का बाद परिणाम आउटपुट को स्थाई  या अस्थाई रूप से देखने के लिए आउटपुट डिवाइस का उपयोग किया जाता है | सामान्यतः आउटपुट यंत्र के रूप में प्रयोग किए जाने वाले मुख्य उपकरणों में मॉनिटर,प्रिन्टर व प्लाटर है | 
(After processing, the output device is used to view the output permanently or temporarily. The main devices commonly used as output devices are monitors, printers and plotters.)
मेमोरी यूनिट ( memory unit)
ये दो प्रकार की होती है | 
These are of two types.
1. प्राथमिक मेमोरी (Primary memory)
2. सैकण्डरी मेमोरी (secondary memory)
1. प्राथमिक मेमोरी (Primary memory (Main Memory)
(A.) RAM (Random Access Memory/ Read-Write Memory)
(B.) ROM (Read-Only-Memory)
2. सैकण्डरी मेमोरीsecondary memory(Storage Devices)
(A.) Hard Disk (Local Disk)
(B.) Optical Disks : CD-R, 
(C.) Zip Drive
(D.) Pen Drive
(E.) Floppy Disk
(F.) Memory Cards
(G.) External Hard Disk
इनपुट यूनिट के माध्यम से इनपुट किए गए डेटा को प्रोसेस करने से पहले, प्रोसेसिंग के दौरान तथा प्रोसेसिंग के बाद स्थाई या अस्थाई रूप से प्राथमिक मेमोरी द्वारा स्टोर रखा जाता है | 
(The data inputted through the input unit is stored permanently or temporarily by the primary memory before processing, during processing and after processing.)
कम्प्यूटर में डेटा फ्लो : इनपुट यूनिट + प्राथमिक मेमोरी +प्रोसेसिंग +आउटपुट तथा सेव करने के बाद सैकण्डरी मेमोरी में स्थाई रूप से स्टोर हो जाता है | 
(Data flow in computer: Input unit + primary memory + processing + output and after saving and stored permanently in secondary memory.)
प्रोसेसिंग यूनिट (Processing unit)
इनपुट इकाई द्वारा इनपुट किए गए डाटा पर सिस्टम में क्रिया से सम्बंधित सभी ऑपरेशन प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा किए जाते है जैसे गणितीय व तार्किक क्रियाएँ करना, कम्प्यूटर की अन्य इकाइयों को नियन्त्रित करना | ये क्रिया सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा की जाती है | 
(All the operations related to the actions in the system are performed by the processing unit on the data inputted by the input unit, such as performing mathematical and logical operations, controlling other units of the computer. This action is done by the Central Processing Unit.)
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central processing unit)
कम्प्यूटर में क्रियाएँ प्रोसेसिंग करने तथा इसे नियंत्रण करने से सम्बंधित सभी कार्य मइक्रोप्रोसेसर सीपीयू द्वारा ही किए जाते हैं | सीपीयू को कम्प्यूटर का दिमाग कहा जाता है | यह कई इकाइयों से मिलकर बना होता है जैसे अरिथमैटिक लॉजिकल यूनिट, कण्ट्रोल यूनिट, रजिस्टर काउंटर्स आदि | मुख्य रूप से इसके दो मुख्य अंग अरिथमेरिक लॉजिकल यूनिट तथा कण्ट्रोल यूनिट होते हैं |
(All the work related to processing and controlling the activities in the computer is done by the microprocessor CPU itself. The CPU is called the brain of the computer. It is made up of several units such as Arithmetic Logical Unit, Control Unit, Register Counters etc. Mainly, its two main organs are the Arithmetic Logical Unit and the Control Unit.)
अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट (Arithmetic logical unit)
अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का वह भाग है, जो कम्प्यूटर में गणनाओ से सम्बंधित ऑपरेशन (अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट) करने में सक्षम होती है | अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट द्वारा की गई क्रियाएँ प्राथमिक मेमोरी रैंडम एक्सेस मेमोरी में स्टोर रहती हैं | ऐसे डेटा तथा निर्देश जिनकी प्रोसेसिंग के दौरान अधिक आवश्यक्ता होती है उन्हें रजिस्टर में स्टोर करके रखा जाता है | प्रोसेसिंग के बाद परिणाम मुख्य मेमोरी रैंडम एक्सेस मेमोरी में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं जहाँ से आउटपुट के लिए आउटपुट यूनिट के पास भेजे जाते हैं | 
(Arithmetic logical unit is the part of central processing unit, which is capable of performing calculations (arithmetic logical unit) in a computer. The actions performed by the arithmetic logic unit are stored in the primary memory random access memory. Such data and instructions which are more needed during processing are stored in the register. After processing, the results are transferred to the main memory random access memory from where the outputs are sent to the output unit for output.)
सेन्ट्रल यूनिट(Central Unit)
कम्प्यूटर की अन्य यूनिट्स को नियंत्रित करने वाली इकाई कण्ट्रोल यूनिट होती है | मुख्य मेमोरी में स्टोर प्रोग्राम्स के निर्देश कण्ट्रोल यूनिट को प्राप्त होते हैं और कन्ट्रोल यूनिट उसी के अनुसार सिगनल जारी करती है जिससे सिस्टम की अन्य इकाइयाँ उनको एक्जिक्यूट करती हैं | 
(The unit controlling the other units of the computer is the control unit. The instructions of the store programs in the main memory are received by the control unit and the control unit issues the signal accordingly so that other units of the system execute them.)
कंप्यूटर का उपयोग Application of Computer
कंप्यूटर का उपयोग 
Application of Computer
वर्त्तमान युग में प्रत्येक क्षेत्र में कम्प्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है |(In the current area, computers are being used in every field.)
इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic mail)
इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से लिखित सन्देश ईमेल के रूप में क्षणों में किसी भी स्थान पर भेजे जा सकते हैं जिससे समय व धन दोनों की बचत होती है | 
(Messages written electronically can be sent in the form of emails to any place in moments, which saves both time and money.)
शिक्षा (Education)
जटिल  विषयों को समझने, कठिन गणनाएँ हल करने, प्रजेन्टेशन, सूचनाओं को स्टोर करने, ऑनलाइन शिक्षा देने आदि में कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है |स्कूल शिक्षा में कम्प्यूटर शिक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है | इसलिए आज ब्लैक बोर्ड का स्थान प्रोजेक्टर लेता जा रहे है | 
(Computer is used in understanding complex topics, solving difficult calculations, presentations, storing information, giving online education, etc. Computer education has been made compulsory in school education. So today, projectors are being replaced by black boards.)
व्यवसाय तथा ई-कॉमर्स (Business & E-Commerce)
व्यापारिक लेन-देन के रिकॉर्ड रखने के लिए तथा कम्प्यूटर के माध्यम से इन्टरनेट के प्रयोग से विश्व के किसी भी बाजार से व्यापारिक लेन-देन किए जा सकते हैं  
(Business transactions can be done from any market in the world to keep records of business transactions and using the Internet through computer.)
चिकित्सा विज्ञान (Medical science)
स्वास्थय जाँच करने के लिए जैसे-सिटी स्केन, अल्ट्रा-सॉउन्ड आदि में कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है|
(Computer is used in health scans such as city scan, ultra-sound etc.)
यातायात (Transportation)
कम्प्यूटर द्वारा आप घर बैठे ऑनलाइन रेलवे तथा हवाई रिजर्वेशन करवा सकते हैं | तथा टिकट काटने, यातायात को नियंत्रण करने आदि कार्यो में भी कंप्यूटर उपयोग किया जाता है | 
(Through computer, you can get online railway and air reservations at home. And computer is also used for ticket cutting, traffic control etc.)
मनोरंजन (Entertainment)
मनोरंजन के क्षेत्र में गाने सुनने, फिल्में देखने तथा वीडियो गेम खेलने आदि में कम्प्यूटर का उपयोग कुया जाता है | दूरदशर्न पर चलचित्र प्रसारण में भी उपयोग किया जाता है | 
(In the field of entertainment, computers are used for listening to songs, watching movies and playing video games etc. Also used in telecasting on doordarshan.)
प्रशासन (Administration)
कर्मचारियों के कार्य का रिकॉर्ड रखने व उसे मैनेज करने में किया जाता है|न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के द्वारा उपस्थिति दर्ज करने में किया जाता है | 
(This is done in keeping and managing the record of the work of the employees.Video conferencing is used to record  attendance in the court.)
डेस्कटॉप पब्लिशिंग (Desktop publishing)
कम्प्यूटर द्वारा पुस्तकें, बिल, निमंत्रण पत्र और अन्य विभिन्न प्रकार के दस्तावेज व डिजाइन तैयार करके फिर इन्हें किसी भी माध्यम (प्रिन्टर, ऑफसेट, प्रिन्टिंग प्रेस ) द्वारा प्रिंट किया जा सकता है | 
(By preparing books, bills, invitation cards and other various types of documents and designs by computer then printing them in any medium (print, offset, printing Press).
नेट बैंकिंग (Net banking)
इन्टरनेट के माध्यम से घर बैठे अपने अकाउंट को मैनेज तथा ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं |
(Through internet, you can manage your account sitting at home and pay online.)
कम्प्यूटर की विषेशताएँ Computer of features -कम्प्यूटर की कमियाँ Computer Deficiencies
   कम्प्यूटर की विषेशताएँ
 Computer of features
वर्तमान युग में प्रत्येक क्षेत्र  में कम्प्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है | कम्प्यूटर की विषेशताएँ निन्म हैं -
In the present era, computers are being used in every field.
The features of computer are as follows.
कार्य करने कि गति
(Speed to work): - 
कम्प्यूटर तेज गति से कार्य करते हैं | जो कार्य एक व्यक्ति कई घंटो ,महीनों तथा वर्षो में पूरा करता है, कम्प्यूटर  द्वारा कुछ ही क्षणों में पूरा कर दिया जाता है | कम्प्यूटर के कार्य करने के गति को माइक्रो सैकंड, नैनो सैकंड, तथा पिको सैकंड में मापा जाता हैं|
(Computers work at a fast pace. The work that a person
completes in several hours, months and years, is completed by the computer in a
few moments. The speed of functioning of a computer is measured in micro
seconds, nano seconds, and pico seconds.)
उच्च भण्डारण क्षमता (High storage capacity): -
कम्प्यूटर की अधिक स्टोरेज तथा डेटा को लंबे समय तक स्टोर करके रखने की क्षमता होती है| (The computer has more storage and the ability to store data for a longer period of time.)
शुद्धता (Accuracy): -
कम्प्यूटर  यूजर द्वारा सही डेटा निवेश (इनपुट) करने पर शत-प्रतिशत सही परिणाम देता है|  
(The computer
gives 100% correct results by
inputting the correct data by the user.)
विविधता(Versatility): -
कम्प्यूटर  द्वारा विभिन्न कार्य संपन्न किए जाते हैं |  जैसे विभिन्न प्रकार के दस्तावेज तैयार करने, जांच करने, प्रेजेंटेशन देने, मनोरंजन आदि | 
(Various tasks are done by the computer. Such as preparing
various types of documents, examining, giving presentations, entertainment etc.)
कम्प्यूटर की कमियाँ
Computer Deficiencies
अधिक कीमत (High price): -
अधिक कीमत,ऑपरेट करने के लिए विद्युत तथा विशिष्ट ज्ञान की आवश्यकता तथा कम्प्यूटर का प्रयोग करना काफी खर्चीला होने से यह आम व्यक्ति की पहुँज से बाहर है | (It is out of the reach of common man due to high cost, need of electricity and specialized knowledge to operate, and very expensive to use computer.)
बुद्धिमता का अभाव (Lack of intelligence): -
कम्प्यूटर में स्वय सोचने व निर्णय लेने की क्षमता नहीं होती | यह यूजर के निर्देशों के आधार पर ही कार्य करता है | (The computer does not have the ability to think and make decisions on its own. It works only on the basis of user instructions.)
वायरस से सुरक्षा का अभाव (Lack of protection from viruses) :
कम्प्यूटर में वायरस सुरक्षा के पूर्व इन्तजाम नहीं होने से महत्वपूर्ण फाइलों के नष्ट होने का भय | (Fear of loss of important files due to lack of virus protection in the computer.)
कम्प्यूटर का परिचय INTRODUCATION OF COMPUTER
कम्प्यूटर का परिचय
INTRODUCTION OF COMPUTER
कम्प्यूटर शब्द लेटिन भाषा के कम्प्यूटर शब्द से लिया  गया है, जिसका अर्थ  होता है गणना करना | अतः इसे संगणक भी कहा जाता है |यह एक गणना यंत्र है जो गणितय क्रियाओ को तीव्र गति से सम्पन करता है | इसका प्रयोग जीवन के हर क्षेत्र में किया जा रहा है | इसे आधुनिक तकनीक की मशीन माना  गया है  |  
(The word computer is
derived from the word computer in Latin, which means to calculate. Hence, it is
also called a computer. It is a calculating machine that completes mathematical
operations at a fast pace. It is being used in every sphere of life. It is
considered a machine of modern technology.)
परिभाषा (Definition):
मशीन हैं, जहाँ निर्दशों के आधार पर
डेटा (Data) पर क्रिया करके सुचना  परिणाम के रूप  में  प्राप्त होती है | यह डेटा को निवेश के रूप में लेता है तथा उन पर क्रिया करके परिणाम  के रूप में अर्थपूर्ण सुचना देता है |
 (A computer is an
electronic machine, where action is taken on the basis of instructions and
information is obtained as a result. It takes data as input and gives
meaningful information as a result by acting on them.)
COMPUTER SYSTEM = HARDWARE + SOFTWARE + USER
What is a
Computer: Computer is machine that performs tasks or calculations according to
a set of instructions or programmers. Computer is a Digital Machine Based on
Binary Number Use Machine Language.
How a computer boot when it is New: जब हम कम्प्यूटर नया लाते हैं तो सभी Hardware Device के बाद सबसे पहले उसमें Operating system (System Software, Windows) Install करना पड़ता है|
Windows: यह key word operating system के लिए प्रयोग में लिया जाता है |Operating system install करने से Computer Boot हो जाता है परंतु उसे काम में लेने के लिए उसमें Application software (word, excel, DTP, Tally) install करने पड़ते हैं जिससे कि कोई भी user उसे आसानी से operate कर सके | Hardware को काम में लेने के लिए software होना जरूरी है |
Operating system (O.S.) Programs का एक ऐसा समूह है जो कि system को control करता है |
बूटिंग (Booting): Computer में electricity supply से लेकर desktop के display होने
तक की process को booting कहते हैं | ये दो प्रकार की हैं:- COLD & WARM
वार्म बूट:- जब कम्प्यूटर पहले से ऑन हो और पावर को टर्न ऑफ किए बिना
रिस्टार्ट करना|
कोल्ड बूट:- बंद कम्प्यूटर को स्टार्ट करना |
कम्प्यूटर
डेटा ग्रहण कर तथा प्रोग्राम व निर्देशों के अनुसार उन्हें क्रियाविन्त करके सूचना
(Output) परिणाम के रूप में प्राप्त होती है | कम्प्यूटर  द्वारा डेटा पर  तार्किक एवं 
गणितीय क्रियाएँ (Processing) की जाती हैं | कम्प्यूटर में इनपुट यंत्र
(Device) द्वारा डेटा एंटर किया जाता है | सीपीयू (CPU) कम्प्यूटर के  मस्तिष्क 
के रूप में कार्य करता है | कम्प्यूटर द्वारा बनाये गये परिणाम को प्रदर्शित
करने की लिए आउटपुट यंत्रो  का
प्रयोग किया जाता है |
कम्प्यूटर का वर्गीकरण (Classification of Computer)
डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer)
-              माइक्रो
कम्प्यूटर (Micro Computer)
 
-               मिनी कम्प्यूटर
(Mini Computer)
 
-               मेन फ्रेम
कम्प्यूटर (Main Frame Computer)
 
-               सुपर कम्प्यूटर
(Super Computer)
 
- एनालॉग कम्प्यूटर (Analog Computer) हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer)
 
DATA Entry
Always my priority is to "make a customer not a sale" if you are looking for a DATA
Entry for your organization or your company to enter data from word Document or
data collection from web
 Then you are in the
right place. I am very professional and have experience for data entry web
research.
I will provide you the following services
·       
Data Entry for any types of organization.
· Data collection from a website.
· Copying and pasting of Data from any Document.
· Typing from any PDF or non PDF file.
· Find emails of Linkedin profile.
· Any file conversion like PDF to Word
· Data collection from a website.
· Copying and pasting of Data from any Document.
· Typing from any PDF or non PDF file.
· Find emails of Linkedin profile.
· Any file conversion like PDF to Word









